हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर (HPRCA) विभिन्न श्रेणियों के 270 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने जा रहा है।
राज्य स्कूल निदेशालय के तहत पोस्ट कोड (25022) में नियमित आधार पर स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से पांचवीं कक्षा) के 108 पद, पोस्ट कोड 25023 में स्पेशल एजुकेटर (छठी से आठवीं कक्षा) के 83 पद भरे जाएंगे। इसी तरह स्कूल निदेशालय में पोस्ट कोड 25024 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के जॉब ट्रेनी के तौर पर 78 पद भरे जाएंगे।
साथ ही तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट (जॉब ट्रेनी) पोस्ट कोड 25025 का एक पद भरे जाना है। इन पदों के लिए आज यानी 4 दिसंबर, 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी, 2026 है। उसके बाद वेबसाइट लिंक डिसेबल कर दिया जाएगा। चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) जमा करने की आखिरी तारीखों के दौरान भीड़ से बचने के लिए काफी पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें।
चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ऑफलाइन भर्ती आवेदन फार्म स्वीकार नहीं करेगा। अभ्यर्थी पदों की विस्तृत जानकारी, योग्यता की शर्तें, चयन का तरीका सहित दूसरी शर्तें व दिशा-निर्देश चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in. पर देख सकते हैं।
अभ्यर्थियों को ओआरए भरने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है। फीस जमा होने पर ओआरए जमा करने की आखिरी तारीख से तीन कार्य दिवसों के बाद सात दिन के लिए सुधार विंडो खोली जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन पत्र की डाउनलोड की हुई कॉपी, जरूरी मूल प्रमाणपत्र और स्व प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ दस्तावेज सत्यापन के समय या जब भी आयोग अभ्यर्थी की पात्रता पता करने के लिए कहे, तो जमा करने के लिए लानी होगी।
इन पदों के लिए आयुसीमा से 18 और 45 साल है और इसे 1 जनवरी, 2025 के हिसाब से गिना जाएगा। प्रदेश के रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और एक्स-सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र की सीामा में में पांच साल तक की छूट दी जाएगी।