ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 08 दिसंबर, 2025 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने नशे के सामान और नकदी के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना जवाली के अधीन मुकाम गांव देहरी में रंजना देवी पत्नी मदन सिंह, सन्नी कुमार पुत्र मदन सिंह और सुनील कुमार उर्फ नोखा पुत्र मदन सिंह सभी निवासी गांव देहरी डा. हरसर तै0 जवाली जिला कांगड़ा हि0प्र0 के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 130 ग्राम चरस, 06.82 ग्राम चिटटा, 102340 रुपए व डिजीटल तराजु बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना जवाली में अभियोग अधीन धारा 20, 21, 29-61-85 ND&PS ACT पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है व एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से भाग गया है जिसकी तलाश के लिए नूरपुर पुलिस द्धारा विभिन्न स्थानों में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जिला पुलिस नूरपुर जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशे की बिक्री, खरीद, परिवहन या तस्करी की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।
नशे के खिलाफ इस लड़ाई में जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी मिलकर ही अपने क्षेत्र, युवाओं और समाज को नशा मुक्त बनाने में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। जिला नूरपुर पुलिस के एसपी कल भूषण शर्मा ने यह जानकारी दी।