कांगड़ा। अगर आपको ड्राइविंग आती है और आप विदेश में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दुबई की टॉप सेमी गवर्नमेंट कंपनी ट्रेलर ड्राइवर के पदों पर भर्ती लेकर आ गई है।
इन पदों के लिए 13 दिसंबर, 2025 शनिवार को कांगड़ा में इंटरव्यू होंगे। ये इंटरव्यू ग्रोवर होटल कांगड़ा में आयोजित किए जाएंगे। कंपनी को काफी संख्या में कामगारों की आवश्यकता है इसलिए युवा बढ़चढ़कर इस इंटरव्यू में भाग लें।
25 से 41 वर्ष तक के पुरुष इसमें भाग ले सकते हैं। हफ्ते में 8 घंटे ड्यूटी का समय रहेगा। अभ्यर्थी को बेसिक अंग्रेजी बोलनी व पढ़नी आनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास इंटरव्यू के समय वैध भारतीय लाइसेंस होना चाहिए। कम से कम तीन साल का अनुभव ड्राइविंग लाइन में होना चाहिए।
वेतन की बात करें तो 1950 दिरहम यानी करीब 47,761 रुपए सैलरी रहेगी। आवास और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा कंपनी द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट और सभी शैक्षणिक दस्तावेज व उनकी कॉपी लेकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। चयनित होने पर वीजा लगने के बाद ही निर्धारित शुल्क देना होगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जेएम एंटरप्राइज से 98050-11181 नंबर पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।