रानीताल। पुलिस चौकी रानीताल के तहत बगलामुखी मंदिर के समीप सीरा दा भरो में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया। एक अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को रौंद डाला जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस चौकी रानीताल को एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लेते हुए प्राथमिक सहायता प्रदान की गई और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ट्रक नंबर एचपी 19 एबी 6577 जो देहरा से कांगड़ा की ओर जा रहा था ने बगलामुखी मंदिर के समीप सड़क के किनारे खड़े व्यक्तियों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
घटना में दो व्यक्ति घायल हुए जिनमें से एक घायल करण जस्सी (उम्र 25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कुलदीप कुमार निवासी अब्बाधपुरा जिला जालंधर, पंजाब को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल देहरा ले जाया चुका था तथा दूसरा घायल व्यक्ति केशव चौधरी (उम्र 21 वर्ष) पुत्र राम जमेश चौधरी निवासी ग्रीन वैली पोहरीवाला जिला जालंधर पंजाब घटनास्थल पर ही अचेत अवस्था में पाया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा तुरंत सीएच अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। यहां चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, फरार ट्रक चालक कुलदीप पुत्र कहर सिंह निवासी गांव पद्दर, डाकखाना सलोनी, जिला चंबा को पुलिस टीम ने दरकाटा क्षेत्र के समीप गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इस संदर्भ में पुलिस थाना हरपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है तथा आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।