ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर तहसील के जसूर कस्बे में 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक भागवत कथा का दिव्य-साप्ताहिक आयोजन शुरू हो गया है।
इस धार्मिक कार्यक्रम में केदारनाथ धाम के सुप्रसिद्ध कथा वाचक विकास कृष्ण गर्ग महाराज प्रतिदिन अपने प्रवचन देकर क्षेत्रवासियों को धर्म, भक्ति और जीवन मूल्यों का संदेश दे रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और महिला मंडलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और ने माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।
लोगों का कहना है कि जसूर में आयोजित यह भागवत कथा समाज में सकारात्मक विचार, आपसी भाईचारे और भक्ति का संदेश दे रही है। श्रद्धालुओं ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में पहुंचकर “महाराज के प्रेरणादायी प्रवचन” सुनें और अपने जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करें।
भागवत कथा प्रतिदिन निर्धारित समय पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए पंडाल में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उचित व्यवस्थाएं की गई हैं।