कुल्लू। पुलिस थाना बंजार की टीम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दो किलो 505 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 08 दिसंबर, 2025 को खुंडन पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक Alto Car (HP 01K 4274) को चेकिंग के लिए रोका गया।
नियमानुसार चैकिंग के दौरान कार के चालक बृज लाल (48 वर्ष) पुत्र बन्सी राम, निवासी गांव बरेहल, डाकघर कमलाह, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी (हि.प्र.) तथा उसमें सवार गिरधारी लाल (41 वर्ष) पुत्र मर्दाना राम, निवासी गांव मँझेहर, डाकघर चोलनगढ़, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी (हि.प्र.) के कब्जे से दो किलो 505 ग्राम चरस बरामद की।
इस सन्दर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बन्जार में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25 व 29 के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में सुराग जुटाए जा रहे हैं। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।