कुल्लू। पुलिस थाना भूंतर की टीम ने हाथीथान गोल चौक के समीप नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार (HP-34F-2977) को चेकिंग के लिए रोका। वाहन की नियमानुसार तलाशी के दौरान पांच व्यक्तियों के कब्जे से 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों में कुलदीप (23 वर्ष) पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव खडाहन, डाकघर हुरला, तहसील भूंतर, जिला कुल्लू, सन्नी कुमार (34 वर्ष) पुत्र देस राज, निवासी गांव रुआडू, डाकघर पिपलागे, तहसील भूंतर, जिला कुल्लू, राज कुमार (33 वर्ष) पुत्र धर्म चन्द, निवासी गांव सुईभरा, डाकघर पिपलागे, तहसील भूंतर, जिला कुल्लू, शबीर सिंह (24 वर्ष) पुत्र चरण सिंह, निवासी गांव, डाकघर एवं तहसील अजनाला, जिला अमृतसर, पंजाब और
सन्नी (18 वर्ष) पुत्र चरण सिंह, निवासी गांव, डाकघर एवं तहसील अजनाला, जिला अमृतसर, पंजाब शामिल हैं।
इस सन्दर्भ में 08 दिसंबर, 2025 को उपरोक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भूंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 एवं 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में सुराग जुटाए जा रहे हैं तथा मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।