कुल्लू। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजमेंट शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए कुल 20 रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार कार्यालय कुल्लू को मांग अधिसूचित की गई है।
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने जानकारी दी कि उक्त भर्ती नियोक्ता द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में आयोजित की जाएगी। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता (+2) बाहरवीं पास, आयु 30 वर्ष तथा वेतनमान करीब 12500 रुपए तथा रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। नौकरी का कार्यस्थल पंथाघाटी, जिला शिमला, हिप्र रहेगा।
योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अपने सभी अनिवार्य मूल दस्तावेजों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित दिनांक 11 दिसंबर, 2025 को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार का नाम रोजगार सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए और यदि पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले आप तभी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।