शिमला। हिमाचल प्रदेश में आयोजित मेलों में अब तक स्थानीय कलाकारों को 4,83,49,982 रुपए (चार करोड़ तिरासी लाख उनचास हजार नौ सो बयासी ) की धनराशि प्रदान की गई है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि गत वर्ष से 31 जुलाई 2025 तक सरकार द्वारा प्रदेश के मेलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु 43,66,090.00 रुपए की धनराशि आबंटित की गई। स्थानीय मेला
समितियां मूलतः अपने स्त्रोतों से अर्जित राशि/अनुदान से कलाकारों को मानदेयदेती हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार इस अवधि में प्रदेश भर में आयोजित विभिन्न मेलों में कुल 5850 स्थानीय कलाकारों को 4,83,49,982 (चार करोड़ तिरासी लाख उनचास हजार नौ सौ बयासी ) की धनराशि प्रदान की गई ।
विभाग द्वारा प्रदेश के मेलों में स्थानीय कलाकारों को अधिमान देने हेतु पहले से ही दिशा-निर्देश दिए गए हैं।