Breaking News

  • कांगड़ा : सकोह कैंची मोड़ के पास चिट्टे के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार
  • सकरी हादसा : महिला ने घबराकर बुलेट से लगाई छलांग, मुंह के बल सड़क पर गिरी-गई जान
  • घुमारवीं में 2 व 3 अक्टूबर को आयोजित होगा सीर उत्सव, विभिन्न गतिविधियां रहेंगी आकर्षण
  • विधायक कमलेश ठाकुर बोलीं : हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं को कम करने का प्रभावी उपाय वृक्षारोपण
  • रानीताल में छलनी हो रहा था बनेर खड्ड का सीना, अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर पकड़े
  • नूरपुर : पानी की किल्लत ने ली युवक की जान, अब विधायक निक्का ने शुरू किया बोरवेल मिशन
  • यूपी और हरियाणा से आई हिमाचल पहुंची राहत सामग्री आपदा पीड़ितों के लिए रवाना
  • कंडवाल में उत्तर प्रदेश से पहुंचे 26 ट्रक राहत सामग्री, जयराम ठाकुर ने की रिसीव
  • बिलासपुर : कैंची मोड़ से स्वारघाट तक भूस्खलन का कहर, कई पॉइंट डेंजर जोन घोषित
  • चंबा और मंडी मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, करवाए खाली

कांगड़ा जिला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 आंकी गई तीव्रता

ewn24 news choice of himachal 18 Aug,2025 9:49 pm


    कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजकर 28 मिनट 32 सेकंड पर धरती हिली।


    हिमाचल में पटवारी के 874 पदों पर भर्ती में क्यों हो रही देरी, सरकार ने बताया कारण



    रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई है। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। कई लोगों ने ये भूकंप के झटके महसूस किए तो घरों से बाहर निकल आए। 


    हिमाचल में ग्राम रोजगार सेवकों के महंगाई भत्ते और वार्षित वेतन वृद्धि पर बड़ी अपडेट

    b20e845d-3cce-494c-b72f-280051eddced.jpg 24.88 KB

    गौर हो कि कांगड़ा जिला भूकंप के मद्देनजर हिमाचल का सबसे संवेदनशील इलाका है। जिला में अकसर भूकंप के झटके लगते रहते हैं। भूकंप के मद्देनजर पूरे देश को 5 जोन में बांटा गया है और हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य होने के चलते जोन 5 में आता है, जहां आए भूकंप बड़ी तबाही का कारण बन सकते हैं।

    क्यों आता है भूकंप


    वैज्ञानिकों की स्टडी से पता चलता है कि धरती के नीचे जो 7 टेक्टॉनिक प्लेट्स हैं, वे जब आपस में टकराती हैं, तो निकलने वाली तरंगों का कंपन धरती को हिला देता है, जिसे भूकंप कहते हैं। जहां प्लेट्स टकराती हैं, उसके ऊपर बसे इलाकों में भूकंप तबाही मचा देते हैं।

    याद रहे कि 4 अप्रैल 1905 को भारत के इतिहास में एक भयानक प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी थी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी और कांगड़ा जिले में आए इस भीषण भूकंप ने सब कुछ तबाह कर दिया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई, जिसने 20,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।


    भूकंप आने पर क्या करें 


    अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें। भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें। अगर रात में भूकंप (Earthquake) आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें। 

    घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढक लें। मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके। अगर आपके पास कुछ उपाय न हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें। 


    भूकंप आने पर क्या ना करें 


    भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और भूकंप के खंभों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें। किसी पुल या फ्लाईओवर पर गाड़ी खड़ी न करें। अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें। 

    अगर आप भूकंप (Earthquake) के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं। इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है। घर में हैं तो चले नहीं। सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं। घर के किसी कोने में चले जाएं, कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।   

    भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। साथ ही कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल भी न करें। क्योंकि लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं। अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं। आपके आप-पास जो चीज मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं। भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। 


    भूकंप की स्थिति के लिए पहले से तैयारी कैसे करें 


    आपको एक इमरजेंसी किट बनाकर रखनी चाहिए, जिसमें आपके जरूरी दस्तावेज, खाना, पानी और फर्स्ट एड की चीजें हों। घर के सामान को सुरक्षित रखने की कोशिश करें और छत या किसी दीवार के गिरने की स्थिति में जरूरी सामान को बचाने के उपाय करें। अपने परिवार के लिए एक इमरजेंसी प्लान तैयार करें। 


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट पाएं अपने फोन पर, जुड़े WhatsApp ग्रुप के साथ 



    कांगड़ा : रशियन महिला व पुरुष चरस के साथ गिरफ्तार, वाहन भी जब्त  



    नूरपुर जन्माष्टमी पर्व की खास रौनक, श्री बृजराज स्वामी महाराज के दर्शन को उमड़ी भीड़



    डिपुओं में 18 अगस्त तक मिलेगा जुलाई माह का राशन कोटा-इसके बाद भूल जाएं



    हिमाचल : सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का डेढ़ लाख रुपए तक कैशलैस होगा इलाज



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather