ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की गई।
पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने गश्त के दौरान नशे के सामान के साथ चक्की पुल कंडवाल में दो युवकों को पकड़ा है। दोनों के कब्जे से 06.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुश निवेश शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद और हर्षित महाजन पुत्र राजेश महाजन, दोनों निवासी गांव टुंडी, तहसील सिहुंता, जिला चंबा (हि प्र) के रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 163/25, दिनांक 16.08.25, अधीन धारा 21, 25, 29 एनडी&पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जिला नूरपुर ने साफ किया है कि नशे के अवैध कारोबार और इसके नेटवर्क के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।