रेखा चंदेल/झंडूता। कोटधार नलवाड़ मेला समिति की बैठक वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर लग दयो के प्रांगण में समिति के प्रधान कैप्टन ज्ञानचंद धीमान की अध्यक्षता में सांय 4:30 बजे रखी गई है।
कोटधार नलवाड़ मेला समिति के संस्थापक एवं महासचिव अमरनाथ धीमान ने बताया कि इस बैठक में मेले की सांस्कृतिक गतिविधियों और समारिका के प्रकाशन तथा अन्य प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी अमरनाथ धीमान ने मेला समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य गण से आग्रह किया है कि वह ठीक 4:30 बजे सांय शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंच जाएं ताकि मेले की रूपरेखा के बारे में तथा उपरोक्त महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सके।
यह मेल 28 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा 28 मार्च को मेले का शुभारंभ 30 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन होगा। 28 और 29 को दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात को स्टार नाइट का भी कार्यक्रम होगा। अमरनाथ धीमान नए सभी जिला बिलासपुर के लोगों से आग्रह किया है कि इस मेले के सफल आयोजन में अपना पूर्ण योगदान ताकि समतापूर्वक या बेल संपन्न हो सके पिछले वर्षों में भी इलाका की तमाम जनता का भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मिला है और हमें आशा है कि आगे भी या सहयोग उसी प्रकार से मिलता रहेगा।