धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जिला चंबा के पांगी क्षेत्र और लाहौल स्पीति में स्थगित बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं।
बता दें कि पांगी और लाहौल स्पीति के अंतर्गत बोर्ड द्वारा स्थापित समस्त परीक्षा केंद्रों में 4 मार्च, 2025 से 8 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के दृष्टिगत स्थगित कर दिया था। अब इन्हें दोबारा रि शेड्यूल किया गया है।
आठवीं (एसओएस) और 10वीं (नियमित और एसओएस) की हिंदी की परीक्षा 26 मार्च, 2025 को होगी। परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। 9वीं (नियमित) के गणित की परीक्षा 27 मार्च को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम चार बजे तक होगी।
10वीं (नियमित और एसओएस) की म्यूजिक वोकल की परीक्षा भी 27 मार्च को होगी। पेपर सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक होगा। 11वीं (नियमित) की अंग्रेजी की परीक्षा भी 27 मार्च को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम चार बजे तक होगी।
8वीं (एसओएस) की संस्कृत की परीक्षा 28 मार्च को सुबह 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक आयोजित होगी। 28 मार्च को सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक 10वीं (नियमित और एसओएस) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी। 28 मार्च को ही 11वीं की लोक प्रशासन की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय 1 बजकर 45 मिनट से 4 बजे तक होगा।
8वीं (एसओएस) की ड्राइंग विषय की परीक्षा 29 मार्च को सुबह 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक ली जाएगी। 9वीं (नियमित) की सोशल साइंस की परीक्षा 29 मार्च को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से 4 बजे तक आयोजित होगी।
10वीं (नियमित और एसओएस) की फाइनेंस लिटरेसी की परीक्षा भी 29 मार्च को सुबह के सत्र 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। 11वीं की ज्योग्राफी की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से 4 बजे तक होगी।
12वीं (नियमित और एसओएस) की फिजिक्स की परीक्षा 27 मार्च, अंग्रेजी की 29 मार्च, इकोनॉमिक्स की 1 अप्रैल, लोक प्रशासन की 2 अप्रैल और फाइनेंस लिटरेसी की 3 अप्रैल को आयोजित होगी। पेपर सुबह 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक लिए जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ, मेजर विशाल शर्मा ने दी है।