राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल की छात्रा रितिका पुत्री अजमेर सिंह ने मंडी आपदा पर गाया गीत चर्चा में है।
रितिका दसवीं कक्षा की छात्रा हैं। उनकी मधुर आवाज में मंडी आपदा पर गाना सुनकर श्रोताओं की आंखें नम हो गईं। यह गीत शास्त्री शिक्षिका सरोज शर्मा ने लिखा है, जो इस समय विद्यालय में कार्यरत हैं।
पूरे हिमाचल में हो रही जल प्रलय की पीड़ा को रितिका ने अपने प्यारे अंदाज में गाकर लोगों की आंखें नम कर दीं।
विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने छात्रा रितिका व शिक्षिका सरोज शर्मा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियां बच्चों में सामाजिक जागरूकता जगाने के साथ-साथ आपदा की पीड़ा को भी गहराई से सामने लाती हैं।