आशियाना खो चुके गरीब परिवारों को दिलाया सहारे का भरोसा
ऋषि महाजन/ नूरपुर। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र की पंचायत ममूह गुरचाल के गांव मलकवाल, ठेहड़ गुरुचाल और कतेरा में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। महाजन ने कहा कि सरकार और प्रशासन से बात कर अधिक से अधिक राहत दिलवाई जाएगी।
बारिश के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित रानो बीबी ने भावुक होकर कहा कि मेरा घर बारिश में गिर गया है। गरीब महिला हूं, कहीं और रह रही हूं। आज मेरे घर अजय महाजन आए हैं, उम्मीद है मेरी मदद जरूर होगी। वहीं सुरजीत सिंह ने बताया कि उनका मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और परिवार अब रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं।
गांव के लोगों ने इस मौके पर हाल ही में बनी पुलिया के लिए अजय महाजन और पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह का आभार जताया। टेकचंद, अशोक कुमार और वीना देवी ने कहा कि पुलिया बनने से अब नाले को पार करना आसान हो गया है। पहले बारिश में जब पानी उफान पर आता था तो गांव पूरी तरह से कट जाता था। ग्रामीणों ने मांग की कि अब मुख्य रास्ते का निर्माण भी जल्द किया जाए, ताकि बच्चों को स्कूल जाने और लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो।
अजय महाजन ने मौके पर कहा कि भारी बारिश से पूरे हिमाचल में नुकसान हुआ है, नूरपुर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मलकवाल और आसपास कई मकान गिरे हैं। यहां गद्दी समुदाय की बस्ती का भी दौरा किया है। वर्षों पहले विधायक रहते हुए हमने यहां सड़क के लिए बजट स्वीकृत करवाया था, लेकिन अब तक निर्माण नहीं हुआ। इस पर संबंधित विभाग से बात की गई है।
महाजन ने बिजली की कम वोल्टेज की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि यहां नया ट्रांसफार्मर लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों की समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाई जाएंगी और हर संभव मदद मिलेगी।
पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए अजय महाजन की पहल पर दो लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, जिससे आज गांववासियों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त घरों का दौरा कर महाजन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि सरकार की ओर से मदद जरूर मिलेगी।
गांव के लोगों ने कहा कि ऐसे कठिन समय में उनका साथ देना ही असली सेवा है और इसके लिए वे अजय महाजन के आभारी हैं।