राजगढ़। कुड़ु लवाना पंचायत में चल रहे दो दिवसीय बिशु मेले में देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर शिरकत की।
यह मेला पिछले कई वर्षों से लगता आ रहा है। इस मेले के मुख्य आकर्षण ठोडा, रस्साकशी, कुश्ती इत्यादि हैं। इस मेले में लगभग 18 गांव के महिला मंडलों ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मेले में नहोल ठोडा दल और पराली घुंड ठोडा दल ने भाग लिया।
विनय भगनाल ने मेले में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिशु मेले हमारी पहाड़ी संस्कृति का जीता जागता उदाहरण है। यह बिशु मेले हमें आपसी सद्भावना और समाज में भाईचारे का महत्व बताते हैं।
उन्होंने मेला कमेटी को मेला स्थान के लिए ग्राउंड बनाने के लिए एक लाख रुपए और अपनी एच्छिक निधि से 11000 रुपए देने की घोषणा की।
इस उपलक्ष पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष भगनाल, जय प्रकाश, दिनेश, गोलु, पवन, राकेश, सोहन सिंह, लक्ष्मी सिंह, अशोक, राहुल इत्यादि लोग शामिल हुए।