राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के पझौता इलाके में धनेश्वर-मानवा-सोलन रूट पर चलने वाली एकमात्र एचआरटीसी बस नियमित रूप से नहीं चलती है। इससे लोगों को परेशानी होती है।
लोग एचआरटीसी प्रबंधन से बस नियमित रूप से चलाने की गुहार कई बार लगा चुके हैं। एचआरटीसी प्रबंधन रूट पर घाटे की बात भी करता है। धनच गांव के लोगों ने एक वीडियो भेजा है। वीडियो देखकर आप इस बात का अंदाजा सहज लगा सकते हैं कि बस रूट घाटे में कैसे चल रहा रहा है।
बता दें कि धनच गांव के नरेश वर्मा को नोहरी से खाद तीन कट्टे इसी एचआरटीसी बस में किसी ने भेजे थे। जिन्हें उन्होंने धनच में उतारा। कंडक्टर ने पहले 50 रुपए लिए और टिकट नहीं काटी। जब नरेश वर्मा ने टिकट मांगी तो कंडक्टर ने कहा कि प्रति कट्टा 20-20 रुपए के हिसाब से 60 रुपए लगेंगे। इस पर नरेश वर्मा ने कहा कि पूरे पैसे ले लो और टिकट दे दो। इसके बाद कंडक्टर ने टिकट दी।
क्षेत्र के युवक विवेक वर्मा का कहना है कि बस में पैसे लेकर भी कई लोगों की टिकट नहीं काटी जाती, जिनमें ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के छात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि जब इस तरह होना है तो रूट तो घाटे में जाएगा ही।
ewn24 news Choice of himachal एचआरटीसी बस में सफर करने वाले लोगों से अपील करता है कि जैसे धनच के नरेश वर्मा ने एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते पूरे पैसे देकर टिकट कटवाई, वैसे ही आप लोग भी पैसे देकर टिकट जरूर लें।