हरिपुरधार। बारिश के बाद आपदा का कहर पूरे प्रदेश में जारी है। सिरमौर जिला के हरिपुरधार मंदिर रोड पर भारी भूस्खलन की खबर सामने आई है। भूस्खलन की चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां भी आ गई हैं।
भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया है और दोनों तरफ भारी जाम लग गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही डंगा ढहने से जल शक्ति विभाग का भवन खतरे की जद में आ गया है।
जानकारी के अनुसार, हरिपुरधार-कुपवी मार्ग पर अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। भूस्खलन इतना भीषण था कि सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन लगातार बारिश और पहाड़ी से छोटे पत्थरों के गिरने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है और जब तक सड़क पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती तब तक हरिपुरधार-कुपवी मार्ग पर यात्रा न करें।