राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर में पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने बुधवार सुबह गश्त और नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने चिट्टे के साथ एक महिला और दो युवकों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग किरतपुर-मनाली पर बलोह के समीप पुलिस ने कार (HP01K-7947) की तलाशी के दौरान 51 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
कार में सवार तीन व्यक्तियों की पहचान देवेंद्र सिंह (30) पुत्र रमेश चंद निवासी प्रेम नगर, डाकघर ठेला, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू, सुनील (23) पुत्र सूरत राम निवासी प्रेम नगर, डाकघर ठेला, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू और मानदासी (32) पत्नी मंगल चंद निवासी गांव आईशा, डाकघर ठेला, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना घुमारवीं द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।