राकेश चंदेल/बिलासपुर। राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी हिमाचल प्रदेश व जिला शाखा बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोबा में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जूनियर रेड क्रॉस यूनिट के 30 स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
शिविर में प्रतिभागियों को सामाजिक परिवर्तन में रेड क्रॉस की भूमिका, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार (First Aid) तथा फायर सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑन-हैंड प्रशिक्षण भी प्रदान किया ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में वे प्रभावी भूमिका निभा सकें।
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत विद्यालय परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम से हुई। इस पहल के तहत रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने अपनी माताओं को समर्पित करते हुए एक-एक पौधा रोपा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मुसाफिर, ग्राम पंचायत टोबा के प्रधान कुलदीप चंद, जिला रेड क्रॉस सचिव अमित कुमार, स्वयंसेवक विनोद कुमार व ज्योति बाला, होम गार्ड सिविल डिफेंस के बलबीर सिंह व लाखबीर सिंह भी मौजूद रहे और सभी ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर राज्य रेड क्रॉस हिमाचल प्रदेश से वीरेंद्र बिष्ट (प्लेटून कमांडर) व हिमाचल होम गार्ड से गुरदेव चंद व रानी राम ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
रेड क्रॉस की यह शृंखला जारी रहेगी। 9 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ पाठशाला गेहड़वीं, 10 जुलाई को राजकीय संस्कृत कॉलेज डंगार और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में इसी तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।