ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद की है। बता दें कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 अगस्त 2025 को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने मंझार चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने चालक दिनेश कुमार पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव पल्ली, डाकघर जखाड़ा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) के कब्जे से 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद की।
इस मामले में आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और फतेहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी एक अभियोग दर्ज है।