कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना बीड़ की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बीड़ की टीम ने गश्त के दौरान विजय कुमार (35) पुत्र टेक चंद निवासी गांव पोलिंग डा. स्वाड़ तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा के कब्जे से 154 ग्रास चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बीड़ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।