ऋषि महाजन/नूरपुर। वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय, देहरी की एमए इतिहास (तृतीय सेमेस्टर) की मेधावी छात्रा ईशा चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी असाधारण उपलब्धि से न केवल अपने महाविद्यालय, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ईशा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यह सम्मान उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि वह पूरे देशभर से चुने गए केवल 50 ‘माई भारत’ स्वयंसेवकों में से एक थीं। इस चयन के माध्यम से ईशा ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और लाल किले, नई दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनीं। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय कार्यक्रम (13–15 अगस्त) में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े विविध आयोजन हुए। प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भी विशेष भ्रमण कराया गया।
अपने अनुभव साझा करते हुए ईशा ने कहा कि यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निकट से देखने और उनका प्रेरक उद्बोधन सुनने का अवसर मेरे लिए अपार ऊर्जा का स्रोत रहा। मैं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माई भारत कार्यालय कांगड़ा के युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा एवं अन्य अधिकारियों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह अमूल्य अवसर प्रदान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सचिन कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “हमें ईशा पर गर्व है। उनकी उपलब्धि यह दर्शाती है कि हमारे छात्र शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा एवं राष्ट्र निर्माण में भी उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। यह सफलता हमारे लिए मील का पत्थर है और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। यह समारोह शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाने के साथ संपन्न हुई।