शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट ने 187 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड तीन, ड्राइवर और चपरासी/चौकीदार/सफाई कर्मचारी/चौकीदार कम सफाई कर्मचारी के पद हैं।
इन पदों के 30 नवंबर 2024 से आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर होगी।
आवेदन हाईकोर्ट की वेबसाइट https:/hphighcourt.nic.in या https:/www hphcrecruitment.in/login पर कर सकते हैं।
क्लर्क के 63 पदों पर भर्ती होगी। इसमें इसमें 49 पद नियमित और 14 पद अनुबंध पर भरे जाएंगे। स्टेनोग्राफर ग्रेड तीन के 52 पदों में 22 रेगुलर तो 30 अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
चालक के 6 पद रेगुलर आधार पर भरे जाएंगे। चपरासी/चौकीदार/सफाई कर्मचारी आदि के 66 पद भरे जाएंगे। इसमें 64 रेगुलर और दो दैनिक भोगी आधार पर भरे जाएंगे।
परीक्षा शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के 347.92 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीएच के लिए 197.92 रुपए फीस लगेगी।
आयु सीमा की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए 18 से 45 साल, एससी, एसटी, ओबीसी और पीएच के लिए 18 से 50 वर्ष व सरकारी कर्मचारियों के लिए 18 से 50 साल रखी गई है।