नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला के कालाअंब में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मिल गए हैं। उनके मिलने से पत्नी और अन्य परिवारजनों ने राहत की सांस ली है।
वहीं, स्टेट सीआईडी (क्राइम) डीआईजी डीके चौधरी का मानना है कि हेड कांस्टेबल लापता नहीं थे, बल्कि छुपे हुए थे।
नाहन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी पुलिस स्टेशन से गए, उससे लगता है कि वह लापता नहीं हुए थे, बल्कि छुपे हुआ प्रतीत होता है। लापता वो होता है, जिसे कुछ न पता हो कि वो कहां जा रहा है।
बता दें कि हिमाचल के सिरमौर जिला में पुलिस हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला सुर्खियों में है। अपने ही उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाने का वीडियो वायरल कर जसवीर सैनी लापता हो गए थे।
कालाअंब में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद से ही सिरमौर जिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। इस बीच जसवीर सैनी की पत्नी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मामले की जांच शिमला से करवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था।
मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी अपनी टीम के साथ नाहन पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
जांच में जसवीर सैनी को हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र से ढूंढ निकाला। जब पुलिस उनकी मौजूदगी वाले स्थान पर पहुंची तो वह ट्यूबवेल पर लेटे हुए थे। टीम उन्हें लेकर 14 जून की शाम को ही नाहन पहुंच गई थी। तबीयत न ठीक होने के चलते जसवीर सैनी को अस्पताल में दाखिल किया गया है।