शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 20 अगस्त, 2025 की अपडेट के अनुसार 23 अगस्त को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 24 अगस्त को सिरमौर जिला में गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
इसके अलावा 23 अगस्त को चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन व 24 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में एक दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है। अपडेट के अनुसार 21 अगस्त को किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं है।
22 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश और गरज से साथ बिजली गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।