कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
मंगलवार तड़के पुलिस की विशेष टीम गश्त पर थी। इस दौरान समेला बस स्टॉप के समीप कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के कब्जे स पुलिस ने कुल 30.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपियों में गुरप्रताप सिंह (31) पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह निवासी मकान नं. 438, गुरुद्वारा रोड, धर्मशाला, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा, सोवित कुमार (34) पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गाँव लोअर श्यामनगर, डाकघर एवं तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा और अंकुर कुनाल सिंह (34) पुत्र प्रीतम ठाकुर निवासी गाँव मनेड, डाकघर चैतड़ू, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा शामिल हैं।
इन तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना कांगड़ा में अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे। 08 सितंबर देर रात व 09 सितंबर तड़के जब ये आरोपी बाहरी राज्य से गाड़ी (नंबर HP-39E-0450) में चिट्टे की खेप लेकर आ रहे थे।
उस समय जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने समेला बस स्टॉप के समीप बने रेनशेड पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन्हें रंगे हाथों काबू किया। इनके कब्जे से 30.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है। जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के अवैध धन्धे में संलिप्त व्यक्तियों को तुरन्त काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।