ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को 26 ट्रक राहत सामग्री भेजी।
यह ट्रक नूरपुर हलके के विधायक रणवीर सिंह निक्का के कंडवाल स्थित कार्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में रिसीव किए गए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सिंह सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल के लिए न केवल राहत सामग्री भेजी है, बल्कि राज्य सरकार को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी दी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया जिन्होंने हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राहत सामग्री लेकर आए मंत्री जसवंत सिंह सैनी को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने भी उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग संकट की घड़ी में हिमाचलवासियों के लिए बड़ी राहत है