लंज। कांगड़ा जिला के लंज रोड पर रानीताल में बनेर खड्ड गज पुल के पास अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। माइनिंग विभाग ने खड्ड में अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर पकड़े। सभी के चालान किए गए।
बता दें कि खड्ड में जल शक्ति विभाग की स्कीमें और पीडब्ल्यूडी का पुल से कुछ दूरी पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था। इससे जल शक्ति विभाग की स्कीमों और पुल को खतरा पैदा हो गया था।
इसके अलावा खड्ड के साथ लगती लोगों की जमीनों को नुक़सान का अंदेशा है। इन सभी बातों को लेकर लोग चिंतित हैं। लोगों ने अवैध खनन को लेकर शिकायत की थी।
मौके पर पहुंचे रानीताल पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि बनेर खड्ड में गज पुल के पास धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन के चलते जल शक्ति विभाग की करोड़ों की स्कीमों और गज पुल को खतरा पैदा हो गया है। साथ ही लोगों की जमीनें भी धंस रही है।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग की स्कीमों के लिए जाने वाले अप्रोचिंग रोड पर गेट भी लगा है, लेकिन अवैध खनन करने वाले ताला खोलकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने मांग की है कि इस रोड़ को बेरिकेट्स लगाकर बंद किया जाए।
माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर अश्विनी कौंडल ने कहा कि अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टरों के मौके पर चालान किए गए हैं। चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे।