ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश व हरियाणा से आई राहत सामग्री को नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जसूर स्थित भाजपा कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश की पहली राजनीतिक पार्टी है, जो विपक्ष में रहते हुए भी आपदा की इस घड़ी में हर स्तर पर जनता की सेवा में लगी है। उन्होंने कहा कि राजनीति करना अलग बात है, लेकिन त्रासदी के समय राजनीति करना ठीक नहीं है।
उन्होंने विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने हिमाचल वासियों की पीड़ा को समझते हुए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेजकर संवेदनशीलता का परिचय दिया है। ठाकुर ने आश्वस्त किया कि यह सामग्री शीघ्र ही प्रभावित परिवारों तक पहुँचाई जाएगी।