ऋषि महाजन/नूरपुर। जल शक्ति विभाग नूरपुर वृत्त में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता ने की जिसमें नूरपुर वृत्त के अधीन सभी 6 मंडलों के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से 06 सितंबर को जल शक्ति मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता के साथ हुए अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
बैठक में तय किया गया कि यदि इस घटना में शामिल समूह आगामी तीन दिन में सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगता है तो विभाग इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।
अधीक्षण अभियंता ने बैठक में कहा कि पिछले तीन महीने से भारी वर्षा के बीच सभी अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते सभी पेयजल योजनाएं सुचारू रूप से चलीं और जनता को पानी की कोई दिक्कत नहीं आई।
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी निष्ठा और सेवाभाव के लिए बधाई दी और आगे भी जिम्मेदारी से कार्य करते रहने का आह्वान किया। वहीं, इसी के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा।