हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के पुलिस स्टेशन हरिपुर के तहत एक सड़क हादसे में बुलेट से गिरकर एक महिला की जान चली गई है। महिला की पहचान ललिता (55) पत्नी दलजीत सिंह निवासी पंसाल (खैरियां) तहसील हरिपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
बता दें कि जवाली क्षेत्र के किसी अस्पताल में महिला ललिता अपने भांजे (ननद के बेटे) की पत्नी की डिलीवरी हुई है। महिला अस्पताल से अपने भांजे गुरदेव सिंह के साथ पंसाल अपने घर लौट रही थी। सकरी वेटरनरी अस्पताल के पास हरिपुर साइड महिला बुलेट से सड़क पर गिर गई।
महिला के सिर पर चोट लग गई। महिला को हरिपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी हरिपुर पुलिस स्टेशन में दी गई। सूचना मिलने पर हरिपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया की अगुवाई में पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया।
हरिपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया ने बताया कि सामुदायिक केंद्र हरिपुर से महिला को मृत अवस्था में लाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। बयान कलमबद्ध किए गए। पाया गया कि खैरियां निवासी ललिता अपने भांजे के साथ बुलेट पर जवाली से अपने घर की तरफ जा रही थी।
बिलासपुर और सकरी के बीच एक जगह सड़क बैठी होने से बुलेट चालक ने ब्रेक लगाई। पीछे बैठी महिला ने घबराकर बुलेट से छलांग लगा दी और सड़क पर औंधे मुंह गिरी। इसके कारण महिला के सिर पर चोट लगी और उसकी जान चली गई।
गौरतलब है कि महिला के पति मां बगलामुखी मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। एक बेटा बिजली बोर्ड में कार्यरत है और एक निजी क्षेत्र में चालक का काम करता है।