बनखंडी। कांगड़ा जिला के देहरा-रानीताल सड़क मार्ग पर बनखंडी में तीखे मोड पर एक ट्रक पलट गया। ट्रक चंडीगढ़ से कांगड़ा बैंडेड लेकर जा रहा था।
दूसरी तरफ से गलत दिशा से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क से नीचे उतारा। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराकर बीच सड़क पलट गया। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ है। ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
ट्रक चालक का कहना है कि तीखे मोड़ पर सामने से गलत दिशा में एक गाड़ी आ रही थी। गाड़ी को देखकर उसने ट्रक साइड में किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार और अन्य किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।