रेखा चंदेल/झंडूता। इंसानियत संस्था ने अपने द्वारा किए गए नए कार्यों में एक और अतिरिक्त समाजसेवी कार्य जोड़ दिया है। बात चाहे बेटी के विवाह की हो या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की या फिर स्कूल में गरीब परिवार से संबंधित बच्चों को फ्री में शिक्षा दिलवाने की या फिर हॉस्पिटलों में रक्त संबंधित समस्याओं से जूझने वाले परिवारों की या फिर रक्तदान शिविरों के आयोजन की इंसानियत संस्था ने हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम किया है।
शायद ऐसा करने वाली इंसानियत संस्था जिला बिलासपुर की पहली संस्था बन गई है। इंसानियत संस्था ने एक पाठशाला को गोद लिया है। इस कार्य के साथ ही इंसानियत संस्था समाज में जनहित कार्यों को करने वाली बहु चर्चित और अग्रिम संस्था बन गई है।
24 फरवरी 2025 को इंसानियत संस्था के प्रधान पवन चंदेल, सचिव शमशेर सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, सलाहकार चंद्रशेखर के साथ संस्था की संपूर्ण कार्यकारिणी के सदस्य और स्कूल प्रबंधन समिति के साथ-साथ स्कूल के मुख्य अध्यापक राजेंद्र पाल और सभी शिक्षकों की मौजूदगी में खंड झंडूता की राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डाहड को गोद लिया।
संस्था के अध्यक्ष पवन चंदेल ने बताया की संपूर्ण संस्था पाठशाला के हित के कार्यों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगी। कभी भी स्कूल को संस्था की आवश्यकता पड़ेगी तो संस्था हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी। इस मौके पर जेबीटी टीचर अजय कुमार, एसएमसी की पूर्व प्रधान निशा चंदेल, मीना कुमारी, अंजना कुमारी, किरण चंदेल और मोनिका कटोच भी मौजूद थीं।