धर्मशाला। पठानकोट से जोगिंद्रनगर ट्रैक पर चक्की रेलवे पुल का निर्माण अग्रिम स्टेज पर है। इस ट्रैक पर यातायात शीघ्र बहाल किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कांगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज के सवाल के जवाब में सदन में दी है।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते पठानकोट -जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन पर चक्की पुल पर यातायात बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि डलहौजी रोड और नूरपुर रोड के बीच स्थित चक्की खड्ड पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। अभूतपूर्व बारिश और उसके परिणामस्वरूप चक्की खड्ड पुल संख्या 32 के खंभों के बह जाने के कारण, पठानकोट से नूरपुर रोड के बीच ट्रेन सेवाएं 20 अगस्त 2022 बंद कर दी गईं।
पुल संख्या 32 के जीर्णोद्धार के साथ-साथ मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के अन्य कार्य पहले ही शुरू किए जा चुके हैं, जो पूरा होने के अंतिम चरण में हैं। इस पुल की मरम्मत का कार्य अग्रिम स्टेज में है और इस ट्रैक पर यातायात शीघ्र बहाल कर दिया जाएगा। अवैध खनन का मुद्दा रेलवे प्रशासन राज्य सरकार से समय-समय पर उठाती रही है।
वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कांगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया कि भंगवार से कांगड़ा के बीच 18 किलोमीटर लंबी 4 लेन सड़क का 14 किलोमीटर के स्ट्रेच का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका शेष कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिलबाहल से कोहली के बीच मार्ग को 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।