देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की अधिसूचना जारी कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्नी विधायक कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र को लोगों को दिया एक और तोहफा दिया है। इसकी अधिसूचना जारी होने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।
इस कार्यालय के अंतर्गत सब डिवीजन देहरा, जवाली, ज्वालामुखी, इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। इसका सीधा लाभ हजारों वाहन मालिकों और परिवहन से जुड़े लोगों को मिलेगा। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए आरटीओ दफ्तर में आरटीओ, वरिष्ठ सहायक, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर और दो जेओए (आईटी) के पद सृजित किए जाएंगे। पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के देहरा से उपचुनाव जीतने पर 'देहरा कोई नहीं तेरा' की कहावत को भी विराम लग गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा था कि देहरा अब मेरा। इस कड़ी में लोगों की वर्षों पुरानी देहरा को जिला बनाने की मांग अब हकीकत की तरफ अग्रसर हो रही है, जिसका प्रमाण देहरा में एसपी कार्यालय, एसई, आरटीओ और अन्य कार्यालय में खुलने से लगाया जा सकता है।
आरटीओ ऑफिस की अधिसूचना जारी होने पर सेवानिवृत्त एक्सईन राजकुमार खनोड़, महेंद्र ठाकुर, सपन सूद, किरण गुलेरी, शिवकुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, आशीष ठाकुर, सुमित कुमार, रीना धारोच, सुमित ठाकुर, केवल वालिया, सुरेंद्र वालिया, विधि चंद और हैप्पी अवस्थी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर का धन्यवाद किया है।