रेखा चंदेल/ झंडूता। शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता जिला (बिलासपुर में छात्रों को टिटनेस के टीके लगाए गए। इसमें पहली कक्षा के छात्रों को डीपीटी, पांचवीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को टीटी (TT) के इंजेक्शन लगाए गए। यह इंजेक्शन छात्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धराड़ स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा लगाए गए।
स्कूल के प्रबंधन पंकज चंदेल का कहना है कि छात्रों के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर ऐसी वैक्सीनेशन होना बहुत जरूरी है, ताकि पढ़ने वाले बच्चे स्वस्थ रहें। क्योंकि यही बच्चे आगे जाकर देश का भविष्य हैं।
शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता में समय-समय पर छात्रों की स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाती है। छात्रों को हर बुधवार को आयरन की गोलियां भी दी जाती हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य दुनेश सूद ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि छात्रों को बीमारियों से बचाया जा सके और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।