ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार का शव बंद कमरे से बरामद किया है। सुबह कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जब घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
कॉलेज प्रशासन ने तुरंत छुट्टी घोषित कर दी। साथ ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने तक शव वाले कमरे में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया।
सूचना मिलते ही थाना नूरपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे का ताला तोड़कर निरीक्षण किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेजा गया।
चौकीदार की पहचान जोगिंदर पाल सिंह (58) पुत्र गरीबदास, निवासी गांव छन्नी बेली, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई। उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं। कॉलेज परिसर में हुई इस घटना से छात्र-शिक्षकों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है।
नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि चौकीदार की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने कमरे का निरीक्षण करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।