नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शौचालय में पुरुषों से भी यूरिन के पांच रुपए वसूल किए जा रहे हैं। हालांकि, रेलवे स्टेशन में पुरुषों के लिए यूरिन की सुविधा फ्री होती है। बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा जिला के हरिपुर क्षेत्र के पत्रकार राजेंद्र मोहन शर्मा, नीरज शर्मा दिल्ली में किसी काम के चलते गए थे।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से अंब तक हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी। ट्रेन चलने से पहले वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने शौचालय में गए। वहां पर मौजूद कर्मी ने उनसे पांच-पांच रुपए मांगें। जब उन्होंने पूछा की शौचालय का यूरिन के लिए प्रयोग करना तो फ्री है, तो कर्मी उनसे उलझ पड़ा।
वहीं, जब वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी को शिकायत करनी चाही तो पुलिस कर्मी ने शिकायत सुनने की बजाए पत्रकार राजेंद्र मोहन शर्मा का मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिससे वह रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
पत्रकार राजेंद्र मोहन शर्मा, नीरज शर्मा ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शौचालय में पुरुषों के यूरिन के पांच रुपए वसूल कर लूट मचाई गई है। शौचालय में लगे बोर्ड पर भी नंबर मिटा दिया गया था। वहां मौजूद कर्मी से जब पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया और न ही कोई ऐसी नोटिफिकेशन दिखा पाया, जिससे पता चले कि पुरुषों से भी यूरिन के पैसे वसूले जाने के आदेश हैं।
जब वह वीडियो बनाने लगे तो वहां मौजूद रेलवे पुलिस का कर्मी भी खिसक लिया। जब पुलिस कर्मी से पूछा तो उसने भी बदतमीजी के साथ बात की। पत्रकार राजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि पत्रकार राजेंद्र मोहन शर्मा पर सबकी मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। बाकी स्टेशनों पर भी होता होगा। इसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन भी की है।
पत्रकार राजेंद्र मोहन शर्मा, नीरज शर्मा ने मांग की है कि रेलवे स्टेशनों पर इस लूट को बंद करवाया जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।