शिमला। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर को दिवाली का तोहफा मिल गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और पेंशनर को डीए की 3 फीसदी किश्त देने का ऐलान किया है। कर्मचारियों और पेंशनर को अक्टूबर माह के वेतन और पेंशन के साथ किश्त मिलेगी, जोकि नवंबर माह में देय होगी।
साथ ही एक अप्रैल 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक का बकाया दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर के खाते में आ जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पीटरहॉफ शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड कर्मचारी यूनियन के 18वें सम्मेलन के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि यह किश्त जून माह में देय थी, लेकिन वित्तीय स्थिति ठीक न होने के चलते इसकी अदायगी नहीं की जा सकी।
उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए तीन फीसदी डीए की किश्त देने का ऐलान किया। कहा कि अप्रैल से अक्टूबर तक का बकाया दिवाली से पहले खाते में डाला जाएगा।
बिजली बोर्ड में ओपीएस की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इसको लेकर मुख्य सचिव को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि क्लास वन ऑफिसर की फ्री बिजली बंद की गई है, लेकिन बिजली बोर्ड में यह सुविधा दी जा रही है।
बिजली बोर्ड में भी इसे बंद किया जाए। वहीं, पेंशनर के मेडिकल बिल जल्द क्लेयर किए जाएंगे। बिजली बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोमोशन की मांग पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विचार करने की बात कही है।