शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पुलिस विभाग में विशिष्ट ड्यूटी के लिए आयोजित कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन की लंबी प्रक्रिया के बाद आयोग ने कुल 1088 विज्ञापित पदों पर 1077 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इस परिणाम में पुरुष कांस्टेबल के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 विज्ञापित पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी की गई है।
आयोग द्वारा अनुशंसित इन सभी 1077 (पुरुष एवं महिला) उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति पुलिस विभाग द्वारा उनके मूल दस्तावेजों प्रमाण पत्रों के अंतिम सत्यापन के बाद ही की जाएगी। विस्तृत परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।