शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के खाटू नाला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। भारी बारिश से मलबा से गाड़ियों को नुकसान हुआ है। पांच गाड़ियों को नुकसान की खबर है।
वहीं, खोल्टी नाला के पास मीरा (20) पुत्री मीर हमजा निवासी ग्राम व डाकघर तकलेच की ढांक से पत्थर गिरने के कारण मौका पर ही मौत हो गई है। शव एम्बुलेंस द्वारा खनेरी अस्पताल ले जाया गया है।