राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ पझौता के नौहरी में सफर जोखिम भरा हो गया है। यहां पर बहुत बड़ा स्लाइडिंग एरिया बन गया है। जहां पर हर रोज मिट्टी खिसक रही है। यहां पर कुछ महीने पहले एक ग्राउंड बनकर तैयार हुआ था, जो भारी बारिश से पूरी तरह से तबाह हो गया है, जिसकी मिट्टी सड़क पर आ रही है। वैसे तो हर रोज मशीन लगी रहती है पर भारी बारिश के कारण मलबा ज्यादा आ रहा है।
पंचायत प्रधान रणवीर ठाकुर ने कहा कि यह ग्राउंड बरसात से पहले तैयार हो गया था। बरसात के कारण इसकी मिट्टी सड़क में बह रही है, जिससे सड़क बंद हो रही है। प्रधान रणवीर ठाकुर ने कहा कि इसके साथ ही तहसील बनी है, जिसके लिए इस स्लाइडिंग से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि स्लाइडिंग से तहसील 30 मीटर पीछे है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि नए ग्राउंड का मलबा, नौहरी स्कूल और बाजार का पानी यही आ रहा है, जिससे यहां बहुत बड़ा स्लाइडिंग एरिया बन गया है। यहां पर डंगा लगाना पड़ेगा। इसमें 5-6 महीने का समय लगेगा। फिलहाल सड़क हर रोज खोली जा रही है। लोगों से आग्रह किया है कि यहां पर सावधानीपूर्वक सफर करें।