ऋषि महाजन/नूरपुर। डीएसपी चन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को नूरपुर में उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे उपमंडल पुलिस अधिकारी घुमारवीं के पद पर तैनात थे।
कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करना, अवैध खनन पर अंकुश लगाना और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि नूरपुर में कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई है जिसे शीघ्र ही हल किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहन जांच कर उन्हें रोकने की दिशा में काम किया जाएगा। "ड्रिंक एंड ड्राइव" के मामलों पर सख्ती बरती जाएगी तथा सड़क हादसों के हॉटस्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध किसी भी स्तर पर सहन नहीं किए जाएंगे और इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ चन्द्र पाल सिंह ने स्थानीय लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया और कहा कि समाज को अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ भी डटकर खड़ा होना चाहिए।