बैजनाथ। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार तड़के पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने चरस के साथ दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना और सतर्क गश्त के दौरान भट्टू सेहल रोड पर कार ऑल्टो K10 (नंबर HP01DA-0891) में संजय कुमार (29) पुत्र ज्ञान चन्द निवासी गांव व डाकघर सलियांणा तह. पालमपुर जिला काँगड़ा और संदीप कुमार उर्फ सच्चु (30) पुत्र स्व. प्रीतम चन्द निवासी गाँव व डाकघर मझैरना तह. बैजनाथ जिला कांगड़ा के कब्जे से 303.40 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
उपरोक्त आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना बैजनाथ में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।