सुंदरनगर। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में सोमवार की रात कुदरत का कहर बरपा है। निहरी तहसील की ग्राम पंचायत हाड़ा बोई के बरागता गांव में बीती रात भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान गई जिसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है।
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला व उपमंडल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डीसी अपूर्व देवगन कई जगह पैदल चलते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की अगवानी की।
उपमंडल सुंदरनगर में भारी बारिश के कारण खूबराम पुत्र धनीराम निवासी गांव बरागता तहसील निहरी का रिहायशी मकान भारी भूस्खलन होने की वजह से मलबे में दब गया।
मकान में उस समय पांच व्यक्ति थे। इस प्राकृतिक आपदा में तीन व्यक्ति जिसमें दो महिलाएं व एक बच्चे के मालबे में दबने से जान गई है जबकि दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सुरक्षित निकले गए व्यक्तियों में खूब राम और उनकी पत्नी दर्शनू देवी तथा मृतक तीन व्यक्तियों में बरागता गांव की 64 वर्षीय तांगो देवी पत्नी स्वर्गीय जय सिंह, काण्डी गांव की 33 वर्षीय कमला देवी पत्नी देशराज और 8 माह का भीम सिंह पुत्र देशराज शामिल है।
एसडीएम ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी तीन गुमशुदा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर तहसीलदार निहरी किरण चौहान, नायब तहसीलदार निहरी टेकचंद चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।