ऋषि महाजन/नूरपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, सुलियाली ने सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करते हुए कुल 33,460 (तैंतीस हजार चार सौ साठ रुपये) की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एकत्र की है। यह धनराशि एनएसएस स्वयंसेवकों के पूर्ण समर्पण और सहयोग से जुटाई गई।
शनिवार को यह पूरी राशि विद्यालय के प्राचार्य को सौंपी गई, ताकि इसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया जा सके। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य कुलदीप कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील कौशल, चम्पा देवी, व्याख्याता नेतरपाल, रेनु कटोच, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य शिक्षक और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल विद्यार्थियों की सामाजिक संवेदनशीलता का प्रतीक है, बल्कि समाज सेवा और मानव कल्याण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एनएसएस इकाई, सुलियाली भविष्य में भी इसी प्रकार समाजोपयोगी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर योगदान देती रहेगी।
Https://