राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
15 अगस्त को श्री नैना देवी जी में पुलिस व होम गार्ड के जवानों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपमंडलाधिकारी धर्मपाल चौधरी ने सलामी मंच से परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर करीब 200 से 250 लोगों की उपस्थिति रही। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
उपमंडलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शांति एवं एकता बनाए रखने का आह्वान किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था और शांति बनी रही।