शिमला। हिमाचल में अभी 8 मार्च तक मौसम साफ रह सकता है। इसके बाद बिगड़ने की संभावना है। क्योंकि 9 मार्च, 2025 से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 9 मार्च को लाहौल स्पीति, किन्नौर जिलों और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी हो सकती है।
10 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। 11 और 12 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा। ताबो में तेज हवा चली।
हिमाचल में मार्च माह में 6 मार्च तक सामान्य से 105 फीसदी अधिक बारिश हुई है। बिलासपुर में 88, चंबा में 75, हमीरपुर में 106, कांगड़ा में 127, किन्नौर में 54, कुल्लू में 285, लाहौल स्पीति में 50, मंडी में 182, शिमला में 176, सिरमौर में 110, सोलन में 55 और ऊना में 8 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं।