ऊना। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के “आशीर्वादोत्सव” का आयोजन रविवार को ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद स्थित निज गृह परिसर में स्नेहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
धर्म, समाज, राजनीति, प्रशासन एवं सार्वजनिक जीवन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों के साथ ही हरोली एवं ऊना सहित प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों से पधारे विशिष्ट अतिथियों एवं नागरिकों ने नवयुगल को शुभाशीष एवं मंगलकामनाएँ प्रदान कीं।
समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला एवं लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, राधास्वामी सत्संग डेरा व्यास के प्रमुख श्रद्धेय बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों तथा श्री श्री 1008 जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने पधारकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, विधायक सतपाल सत्ती, विधायक आशीष बुटेल, विधायक नीरज नैय्यर, विधायक विवेक शर्मा, विधायक राकेश कालिया, विधायक सुदर्शन बबलू, विधायक भवानी सिंह पठनीया, विधायक हरदीप सिंह बावा, हिमफैड चेयरमैन महेश्वर चौहान, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा प्रदेश भर एवं हरोली क्षेत्र से आए लोगों ने भाग लेकर नवयुगल को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
उल्लेखनीय है कि विवाह की प्रमुख रस्में 22 नवम्बर को पूर्णत: वैदिक परंपरानुसार सम्पन्न की जाएंगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्नेहपूर्ण उपस्थिति एवं शुभाशीष ने इस शुभ अवसर को और अधिक मंगलमय बना दिया।